हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र की सिकंदराबाद कालोनी में मकान खाली कराने को लेकर जमकर विवाद हो गया. विवाद बढऩे पर किरायदार ने मकान मालिक के परिवार पर धारदार हथियार से हल कर दिया. इस हमले में तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं बदमाशों की सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार 25 साल से रह रहे किरायदार से मकान खाली कराने को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई. किरायदार ने मकान मालिक के परिवार की महिलाओं पर चाकू और डंडों से हमला कर दिया. सिंकदराबाद कालोनी में इमरान के मकान में अमजद नामक व्यक्ति 25 साल से किरायदार है. इमरान का परिवार इनसे मकान खाली कराना चाहता. इसको लेकर पहले भी दोनों परिवारों में विवाद हो चुका है.
Read More : युवक जहर बेचने की कर रहा था तैयारी, चढ़ गया पुलिस के हत्थे, जानिये क्या है मामला
शनिवार रात भी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. डंडे चाकू से भी एक दूसरे पर हमला किया गया. इस हमले में पीडि़त परिवार की एक महिला को चाकू लगे है जिसकी हालत गंभीर है. वहीं दो महिला और घयल हुई है. घटना के बाद से ही सभी अरोपी फरार है. बदमाशों की पूरी करतूत वहां लगे सिसिटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. अजय कुमार वर्मा, टीआई ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक