शब्बीर अहमद, भोपाल। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को केरल और महाराष्ट्र राज्य से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने राजधानी भोपाल में लगभग 10 लाख की ठगी की थी।

आरोपी लोगों को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का मैसेज भेजते और बहुत ही कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देते थे। आरोपी शेयर मार्केट की बडी कंपनियों के नाम से लोगो को मैसेज भेजते थे। आरोपीगण लोगों का भरोसा जीतने के लिये पहली बार किये गये इन्वेस्टमेंट की राशि वापस करते थे। बडी राशि इन्वेस्ट करने पर खाते को ब्लाक कर देते थे। आरोपीगण के द्वारा संपर्क के लिये वाट्सअप नंबर का उपयोग करते थे। करीब 10 लाख रुपए की भोपाल में ठगी की गई थी।जल निगम के अनुविभागीय अधिकारी को 10 लाख की चपत लगाई थी। धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को खाता बेचने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। फर्जी खाते खुलवाकर मंहगे दामों पर सायबर धोखाधडी करने वालों को बेचते थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m