अनिल सक्सेना, रायसेन। श्रीराम फाइनेंस कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 5 कर्मचारियों और 11 ग्राहकों ने मिलकर फर्जी लोन लेकर 48 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 468, 467, 471, 120 (B) के तहत अपराध कायम कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी नगर पालिका का कर्मचारी है।
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिया लोन
दरअसल जब लोन की किश्तें रुकीं और कर्मचारी रिकवरी करने तय पते पर पहुंचे तब फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ। कर्मचारी जिन दुकानों पर पहुंचे थे वे दुकानें दूसरे लोगों की निकली। श्रीराम फाइनेंस कंपनी के मैनेजर विक्रम चौहान ने बताया कि बैंक कर्मचारी के साथ आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मिलीभगत कर फाइनेंस कंपनी से लोन ले लिया था। मामला सामने आने के बाद कंपनी ने अपने स्तर पर जांच कराई। जिसमें पाया गया कि 23 सितंबर 2023 से लेकर 25 जून 2024 के बीच यह फर्जीवाड़ा हुआ है।
सुसाइड मामलाः मृतक की पत्नी, साले और सास पर मामला दर्ज, खुद पर केरोसिन उड़ेल आग लगाकर आत्महत्या
तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने कंपनी के पांच कर्मचारियों अरविंद धाकड़ लिलगवा, गैरतगंज, अमित यादव डाबरा इमलिया, दीपेश लोहट गवोईपुरा, राजकुमार लोधी ग्राम सिलपुरी, नरेंद्र सिंह कुशवाहा ग्राम ईटखेड़ी सहित 11 लोन लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी प्रतिभा शर्मा एसडीओपी ने दी।
दोस्त के पिता की गोली मारकर हत्याः देर रात की वारदात, पुलिस ने एनकाउंटर कर एक आरोपी को पकड़ा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें