धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के एक गांव में पूर्व सरपंच के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरों ने बेहोशी दवा स्प्रे कर लाखों के सोने, चांदी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घर के सदस्य सुबह उठे तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। चोरी की वारदात आधी रात 12 से दो बजे के बीच हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दवा स्प्रे कर सब को बेहोश कर दिया

दरअसल मामला ऊमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरा गांव की है जहां में रात के समय रमेश सिंह बघेल पूर्व सरपंच एवं उनके परिवार के दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने लगभग 20 तोला सोना, तीन-चार किलो चांदी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बताया जाता है कि घर के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी चोरों ने बेहोशी की दवा स्प्रे कर सब को बेहोश कर दिया।

सुबह उठे से घर की सभी बिजलियां जल रही थी

अज्ञात चोरों ने रात लगभग 12 से दो बजे के बीच में घर के छत की जाल तोड़कर घर में घुसे और मकान की बिजली जलाकर तालों को तोड़ा और सोना- चांदी और नगदी लेकर फरार हो गए। परिजनों ने कहा कि रात को बिजली बंद कर सोए थे, जब सुबह हुई तो देखा घर की सभी बिजली जल रही थी। फरियादी पूर्व सरपंच रमेश सिंह बघेल ने घटना की जानकारी थाने में दी। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट: दिन में शराब पार्टी के दौरान मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

फरियादी- पूर्व सरपंच रमेश सिंह बघेल।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H