भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस बेलगाम होते जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक की. बैठक में प्रदेश के कमेटी सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान 12 शहरों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया.
इसे भी पढ़ें: कोरोना की जंग में जिंदगी हार गए महाकाल के पुजारी, संक्रमण के जद में दो और पुजारी
प्रदेश में कोरोना को देखते हुए सभी शहरों में सोमवार सुबह 6 बजे तक का लॉकडाउन जारी है, लेकिन सरकार ने स्थिति बिगड़ते देख 12 शहरों में लॉकडाउन पीरियड बढ़ा दिया है. सीएम शिवराज सिंह ने यह फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक के बाद लिया है.
इसे भी पढ़े- सीएम शिवराज ने की क्राइसिस मैंनेजमेंट के साथ बैठक, इस जिले में बढ़ाया गया लॉकडाउन
इन जिलों में लॉकडाउन रिटर्न
इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे बजे लॉकडाउन बड़ा दिया गया है. वहीं बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इसके अलावा बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में और जबलपुर शहर में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़े- पीसी शर्मा ने टीका उत्सव पर साधा निशाना, कहा- लोग मर रहें हैं और सरकार मना रही उत्सव
60 घंटो तक का था लॉकडाउन
दरअसल, सीएम शिवराज ने संक्रमण के मद्देनजर प्रदेशभर में सभी नगरीय शहरों में 60 घंटों के लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी. सोमवार की सुबह खत्म हो रहा था, लेकिन इस बीच बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया.
इसे भी पढ़े- एमपी के इस जिले में मिले कोरोना के नए 252 एक्टिव केस, 27 कोरोना संक्रमितों की मौत
प्रदेश में आ रहे संक्रमण के चौकाने वाले आंकड़े
प्रदेशभर में रोजाना कोरोना संक्रमण के चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिससे मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में 4882 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इसके साथ 23 लोगों की मौत हो गई. इन नए आंकड़ों के साथ प्रदेशभर में 3 लाख 27 हजार 220 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 30 हजार 486 है. इंदौर की बात करें तो 887 संक्रमित मिले हैं. भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में 686, 326, 298 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.