निशांत राजपूत, सिवनी। एमपी में भ्रष्टाचार चरम पर है. आए दिन अधिकारी-कर्मचारी के घूस लेते पकड़ाते हैं, बावजूद इसके उनमें कानून का कोई खौफ नहीं है. ऐसा ही एक मामला सिवनी जिले से सामने आया है. जहां लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सहायक आबकारी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है.

बता दें कि इस कार्रवाई को जबलपुर लोकायुक्त ने अंजाम दिया है. दरअसल, जिला आबकारी अधिकारी शैलेश जैन के कहने पर सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया ने आबकारी ठेकेदार राकेश साहू रिश्वत मांगी थी. ठेकेदार से शहर में ठेका संचालित करने के लिए 5 लाख रुपए महीना देने की मांग की गई थी.

इसे भी पढ़ें- मंत्री उदय प्रताप सिंह जी ये कैसा विकास है? न तो सड़क और न ही कोई सुनवाई, चारपाई पर ‘सिस्टम’, खोखले हैं सारे दावे

इसके बाद ठेकेदार ने मामले की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की. मंगलवार को जब ठेकेदार पवन कुमार झारिया को 3 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत दे रहा था, तभी लोकायुक्त की टीम दबिश दी और उसे रंगे हाथों धर दबोचा. फिलहाल, लोकायुक्त इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी का खेल: दोगुनी रकम करने का झांसा देने वाले गैंग का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, अकाउंट से मिला 6.5 करोड़ का ट्रांजेक्शन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m