अमित मंकोडी आष्टा। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में लोकायुक्त की टीम ने अलसुबह पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के घर और दुकान दबिश दी है। अलसुबह लोकायुक्त टीम की दबिश से पूरे नगर में चर्चा का विषय है। बताया जाता है कि लोकायुक्त टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर छापेमार कार्रवाई की है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

दरअसल सुबह 5 बजे लोकायुक्त के एक दर्जन से ज्यादा अफसरों ने पंचायत सचिव के आष्टा दुकान पर छापामार कार्रवाई के लिए पहुंची। आष्टा की टैक्सटाइल्स ट्रेडर्स दुकान सहित कई ठिकानों पर लोकायुक्त विभाग की टीम ने दबिश दी है। सुबह 5 बजे से टीम दस्तावेज खंगाल रही है। आय से अधिक संपति का खुलासा हो सकता है। उज्जैन लोकायुक्त टीम ने लोकायुक्त डीएसपी (DSP) राजेश पाठक के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है। कालापीपल ग्राम पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के आष्टा सहित बामुलिया मुछाली, कालापीपल के ठिकानों पर दबिश दी है। आय से अधिक संपति के मामले को लेकर आष्टा की भैरव ट्रेडर्स पर छापामार कार्रवाई जारी है।

चाइना मांझे से महिला का गला कटाः गले में आए 22 टांके, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

जब दो सांड भिड़े तो ट्रैफिक हो गया जामः बीच बाजार ‘बुल फाइट’ से मची अफरा तफरी, लड़ाई में पलट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m