सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आये दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर जिले के डबरा का है जहां रिश्वतखोर पटवारी उमाशंकर आदिवासी को 25 हजार रुपए लेते लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
दरअसल फरियादी चंद्रभान सिंह गुर्जर से 18 बीघा जमीन नामांतरण के एवज में 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। ₹25 हजार में सौदा तय हुआ था। फरियादी द्वारा तहसील कार्यालय के पीछे गुरुद्वारा के पास पटवारी को दिए गए ₹25000 रु देते ही लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त निरीक्षक कविंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। फरियादी चंद्रभान सिंह गुर्जर निवासी टिकरी तहसील बामौर जिला मुरैना ने भितरवार के खडीचा मोजे में 18 बीघा जमीन खरीदी है। पटवारी उमाशंकर आदिवासी लुहारी, गोधारी हल्के में पदस्थ है। गिरफ्तार पटवारी से लोकायुक्त की टीम पूछताछ में जुटी है। समाचार के लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।
थाने पहुंचकर पति बोलाः मैंने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, तो पुलिस भी रह गई दंग,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m