इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्यप्रदेश के ​पन्ना जिले में एक बार फिर हीरे की चमक ने एक मजदूर महिला की किस्मत बदल दी है। बड़गड़ी गांव की निवासी रचना गोलदार को हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर लगाई गई खदान क्षेत्र हजारा मुद्दा में एक हफ्ते के भीतर 8 हीरे मिले हैं।

20 रुपए जूस के 50 रुपए लेना पड़ा भारीः अब 50 के बदले कैफे संचालक को देने पड़ेंगे 5 हजार,

​हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इन 8 हीरों में से 6 नग जेम्स क्वालिटी के हैं, जिनका कुल वजन 2.53 कैरेट है। इनमें सबसे बड़े हीरे का वजन 0.79 कैरेट है। इसके अलावा, दो हीरे ऑफ-कलर के हैं।

परिवार में खुशी का माहौल

​इन सभी हीरों को महिला ने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है और इन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। रचना की लगन और कड़ी मेहनत का फल मिलने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

बीजेपी नेता की PM- CM से गुहारः न्याय दिला दीजिए, आत्महत्या ही अब आखिरी रास्ता, जानिए क्या है मामला

अनुपम सिंह (हीरा पारखी)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H