जबलपुर। जहां पूरा विश्व इस समय कोरोना से जंग लड़ रहा है. वहीं जबलपुर में भी कोरोना के रोजाना चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. शहर के हर हिस्से से कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इस बीच नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी श्याम देवाचार्य महाराज की शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. महामंडलेश्वर कुंभ में हरिद्वार गए थे. यहां वे कोरोना संक्रमित हो गए थे.
जानकारी के मुताबिक स्वामी श्याम देवाचार्य ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे. इसके बावजूद वे कोरोना की चपेट में आ गए.
उनके निधन के बाद बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि स्वामी ने हमें संदेश दिया कि कोरोना से स्वयं को और अपनों को बचाना होगा.
बता दें कि इस समय हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है. इस दौरान शाही स्नान में शामिल होने के लिए महामंडलेश्वर स्वामी श्याम देवाचार्य हरिद्वार गए थे. हरिद्वार में ही वो कोरोना संक्रमित हो गए. वहां से लौटने के बाद शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: सीएम ने कोरोना पर की समीक्षा बैठक, ऑक्सीजन सहित ये हैं सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में
उज्जैन में भी एक पुजारी की मौत
वहीं उज्जैन में शुक्रवार को निरंजनी अखाडे़ के संत अमृतानंद की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई. उज्जैन के चार धाम मंदिर के संत अमृतानंद जी महाराज कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें सहर्ष हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. यहां उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: इस सांसद के लगे लापता होने के पोस्टर, खोजकर लाने वाले को मिलेगा ईनाम
एक सप्ताह पहले उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी चंद्र मोहन का निधन हो गया था. चंद्र मोहन मार्च में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे जिसके बाद उन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुजारी चंद्र मोहन महाकाल मंदिर में पिछले कई वर्षों से बाबा महाकाल की सेवा में थे.