शब्बीर अहमद, भोपाल। अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले महंत यति नरसिंहानंद एक बार फिर से चर्चा में है। उनके विवादित बयान को लेकर भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि- हमारे नबी के बारे में प्रायोजित ढंग से नफरत फैलाने का प्रोपोगंडा चलाया जा रहा है। महंत के खिलाफ महाराष्ट्र के अलावा कई राज्यों में FIR हुई है। देश में नवरात्रि का पर्व चल रहा है ऐसे में अप्रिय घटना कराने की कोशिश की जा रही है, इससे लोग सावधान रहें इनकी बातों में न आएं। मसूद ने कहा कि- इस तरह के बयानों के पीछे बीजेपी का हाथ है।

कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी: पड़ोसी के घर के बाहर खड़ी कार में की तोड़फोड़, वारदात CCTV में कैद

बता दें कि उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थी। डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने रावण और उसके भाइयों की तारीफ करते हुए उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह बयान 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया था।

BJP विधायक सिद्धार्थ तिवारी का’ Facebook Post’ वायरल, धर्म के नाम पर अतिक्रमण को लेकर कही ये बात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m