राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के टीम मोदी में जल्दी ही शामिल हो सकते हैं। दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है।
सिंधिया को राज्यसभा सांसद बने एक साल हो गए हैं। मध्य प्रदेश में सिंधिया की वजह से ही कमलनाथ सरकार का तख्ता पलट हुआ था और बीजेपी की शिवराज सरकार सत्ता में आई थी। जिसके बाद से ही सिंधिया को केन्द्रीय मंत्री बनने का इंतजार था।
इसे भी पढ़ें ः POLITICS : महिला कांग्रेस ने सीएम शिवराज के नाम डाक से भेजी चूड़ियां
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने सिंधिया के केन्द्रीय मंत्री मंडल में शामिल किये जाने को लेकर चल रहे कयास पर कहा कि पार्टी में सिंधियाजी का सम्मान और स्थान सदा सुरक्षित है। बीजेपी का नेतृत्व इस दृष्टि से संवेदना के साथ व्यवहार भी करता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला पीएम का विशेष अधिकार है।
वहीं एक साल बीत जाने के बाद भी केन्द्रीय मंत्री मंडल में अब तक जगह नहीं मिलने पर कांग्रेस ने सिंधिया पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि सिंधिया जनता के बीच विश्वसनियता खो चुके हैं। इसलिए बीजेपी ने सिंधिया को लटका रखा है। सौदेबाजी के बाद भी बीजेपी सिर्फ झुनझुने पकड़ा रही है, सिंधियाजी बार-बार याद दिला रहे हैं लेकिन बीजेपी उनसे कन्नी काट रही है।
इसे भी पढ़ें ः संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल खत्म, स्वास्थ्य मंत्री ने लिखित में दिया 15 दिन के अंदर नीति लागू करने का आश्वासन
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक