अजय नीमा, उज्जैन। रेलवे स्टेशन के पास आर्मी की एक विशेष मालगाड़ी में आग लगने की घटना सामने आई है। यह मालगाड़ी भोपाल से जोधपुर जा रही थी और इसमें सेना के जवान और करीब एक दर्जन ट्रक वाहन लोड था। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 9:30 बजे जब यह मालगाड़ी उज्जैन यार्ड के पास पहुंची, तो एक ट्रक से धुआं निकलता देखा गया। जैसे ही मालगाड़ी स्टेशन पर रुकी, ट्रक पर ढका हुआ कपड़ा हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे उसमें आग लग गई। आग धीरे-धीरे ट्रक तक फैल गई।
रेलवे ट्रैक की ओवरहेड लाइन टूट गई
आरपीएफ और रेलवे को तुरंत सूचित किया और मौके पर पहुंचकर 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से रेलवे ट्रैक की ओवरहेड लाइन (OAC) टूट गई, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल, मालगाड़ी को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित खड़ा किया गया है।
घटना का संभावित कारण और प्रतिक्रिया
आरपीएफ टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि आग लगने का संभावित कारण ट्रक में हुई कोई तकनीकी खराबी हो सकती है। हालांकि, शुरुआत में यह भी बताया गया था कि हाईटेंशन लाइन से कपड़े के छू जाने के कारण आग लगी। रेलवे और आरपीएफ की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण आग को समय रहते बुझा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें