इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं अधिकतर नदी नाले उफान पर है। लगातार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रही है। इसी कड़ी में पन्ना जिले में सड़क किनारे खड़ी बस के ऊपर भारी भरकम पेड़ गिर गया। बस में एक भी सवारी नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। हादसे में बस के ऊपरी हिस्से को नुकसान पहुंचा है।

कुछ देर तक के लिए जाम के हालात रहे

दरअसल हादसा पन्ना जिले में नेशनल हाईवे-39 डायमंड चौक के पास का है, जहां सड़क किनारे खड़ी दादा ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP-35, ZD-2194 पर अचानक एक पेड़ आ गिरा। पेड़ गिरने से बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसा होते ही वहां पर हड़कंप मच गया, कुछ देर तक के लिए जाम के हालात रहे।

रेप और पॉक्सो के आरोपी को बचाने में जुटी सब इंस्पेक्टरः जोन बदलवाने लगा रही अफसरों के चक्कर, पीड़िता ने

गनीमत रही कि हादसे के वक्त बस में यात्री नहीं थे

बताया जा रहा है कि बस सड़क किनारे खड़ी थी तभी अचानक से भारी-भरकम पेड़ तेज आवाज के साथ बस पर आ गिरा।घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि हादसे के वक्त बस में यात्री नहीं थे, जिससे किसी बड़े जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, बस को भारी क्षति पहुंची है। फिलहाल, पेड़ को हटाने का काम जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H