शहडोल। जिले के एक गांव में पुराने कुएं की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. कुआं धसकने से सफाई करने उतरे तीन लोग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बचाव करने उतरे 2 लोग भी मलबे में फंस गए। हादसे की खबर के बाद बचाव दल वहां पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया. तीन जेसीबी मशीनें पुलिस के साथ बचाव कार्य में लगी है.

जानकारी के अनुसार मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है, जहां ग्राम परपोड़ी गांव में घर के आंगन में स्थित पुराने कुएं की सफाई की जा रही थी. कुएं की सफाई के लिए घर मालिक राजेश तीन अन्य लोगों के साथ कुएं में नीचे उतरा था, तभी कुआं धसक गया. इस दौरान वहां पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में राजेश को बचाने कुएं में उतरे रमेश सेन और एक अन्य भी मलबे में फंस गए.

Read More : शिवराज कैबिनेट में गरीब पियक्कड़ों की चिंता, अब 90 एमएल की बोतल में भी मिलेगी शराब, जानिये और क्या फैसले लिए गए

हादसे की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी, एसडीएम और एसडीओपी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने वहां बचाव कार्य शुरू किया. तीन जेसीबी मशनी के सहारे मलबे और दबे शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. समाचार के लिखे जाने के तक बचाव कार्य जारी है.

Read More : BREAKING: जबलपुर के इन 6 अस्पतालों पर गिरी गाज, नहीं कर पाएंगे कोविड मरीजों का इलाज, प्रशासन ने थमाया नोटिस