कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयुष्मान योजना के तहत इलाज न करने वाले 6 निजी अस्पतालों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. ये अस्पताल कोविड मरीजों का इलाज नहीं कर पाएंगे. सरकार के आदेश के बाद भी आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे.

बता दें कि शहर का मेडिसिटी अस्पताल, शिवसागर अस्पताल, आकंक्षा अस्पताल, ट्रू केयर अस्पताल, नर्मदा अस्पताल एवं शुभम अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान योजना के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने से मना कर दिया था. साथ ही इन अस्पतालों को सरकार के निर्देश पर आयुष्मान योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराया जाना था, लेकिन आदेश के बाद भी अस्पताल के पंजीयन के लिए अस्पताल प्रबंधन ने मना कर दिया था.

जिसके बाद इन अस्पतालों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को नोटिस थमाने हुए अस्पताल का कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने की अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया. अब ये अस्पताल कोविड मरीजों का इलाज  नहीं कर पाएंगे.