अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले में पुलिस ने काले हीरे यानी कोयले की अवैध खुदाई पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 10 से अधिक अवैध कोयला खदानों को सील किया है। इन अवैध कोयला खदानों को जेसीबी मशीनों की मदद से मिट्टी भरकर बंद करवाया गया है। इसके साथ ही लगभग 30 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है। इस मामले में तीन कोल माफियाओं के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है।
क्या है मामला
मामला शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बटुरा गांव का है। जहां संचालित हो रही अवैध कोयला खदानों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेसीबी मशीनों की मदद से पूरी तरह बंद करवा दिया है। क्षेत्र में कई गुफानुमा खड्डों के माध्यम से स्थानीय और बाहरी तत्व अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर रहे थे। बिना किसी सुरक्षा उपायों के ये खदानें चल रही थीं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। इतना ही नहीं इन खदानों से निकाले गए कोयले का अवैध रूप से परिवहन भी किया जा रहा था।
ऐसे में पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र की 10 से अधिक अवैध खदानों को चिन्हित किया और मौके पर जेसीबी मंगवाकर इन खदानों को मिट्टी से भरवाकर बंद किया। इस दौरान लगभग 30 टन अवैध कोयला भी जब्त किया गया। साथ ही तीन प्रमुख कोयला माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला कारोबार से जुड़े अवैध तत्वों में हड़कंप मच गया है। यह कदम न केवल अवैध उत्खनन को रोकने के लिए उठाया गया है, बल्कि लोगों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण संदेश है।
बड़ी खबरः 16 हजार निजी स्कूलों को फीस नियमों में मिली छूट, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश
थाना प्रभारी अमलाई जेपी शर्मा ने बताया कि, बटुरा क्षेत्र में संचालित अवैध कोयला खदानों को जेसीबी से भरवाकर बंद करवाया गया है। इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कोयला खनन से जुड़े अन्य अवैध मामलों की भी जांच जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें