इन्द्रपाल सिंह इटारसी। कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे जिला प्रशासन द्वारा यहां कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान लोगों को बिना वजह घरों से निकलने एवं दुकान खोलने पर कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन के द्वारा दुकानों को खोले जाने की रोक के आदेश के बाद भी बाजार के व्यापारी चोरी छिपे दुकानों को खोलकर प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाने से पीछे नहीं हट रहे है. आज भी बाजार और रेलवे स्टेशन के पास स्थित दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को दुकान की आधी शटर खोल सामान दे रहे थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने बाजार के पटवा बाजार की 80 और रेलवे स्टेशन के समीप 20 दुकानों को एक सप्ताह के लिये सील कर दिया है.
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बाजार क्षेत्र स्थित पटवा बाजार की 80 दुकानों को सील कर दिया
प्रशासन की बार बार समझाइश के बाद भी दुकानदार दुकान खोलने से बाज नहीं आ रहे है. प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाकर दुकानदार अपना व्यापार कर रहे है. आज शिकायत मिलने के बाद एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बाजार क्षेत्र स्थित पटवा बाजार की 80 दुकानों को सील कर दिया है.
Read More : “मैं समाज का दुश्मन हूं, बिना काम के बाहर घूम रहा हूं”…इस पोस्टर के साथ पुलिस ने लोगों को सड़क में घुमाया
रेलवे स्टेशन के समीप 20 दुकानों को एक सप्ताह के लिये सील किया गया
वही रेलवे स्टेशन के समीप 20 दुकानों को एक सप्ताह के लिये सील किया गया है. स्थानीय प्रशासन द्वारा आज सबसे बड़ी कार्रवाई व्यापारियों के खिलाफ की है, जिसमें 100 दुकानों को सील किया गया है. इस सबंध में तहसीलदार पूनम साहू ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर उक्त कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई शहर में लगातार जारी रहेगी.