शब्बीर अहमद, भोपाल। पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार से लौटे सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ममता बैनर्जी के पैर में लगी चोट को राजनीतिक पाखंड बताया है। ममता बैनर्जी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “दीदी का पांव टूटा था या प्लास्टर झूठा था, समझ नहीं आया। वो डॉक्टर जो 24 घंटे में हड्डी जोड़ देता है और प्लास्टर काटकर क्रेप बैंडेज पर ले आता है, उस डॉक्टर की देश को बड़ी जरुरत है। बहुत से लोगों के हाथ-पैर टूट रहे हैं उसका मार्गदर्शन आज टीवी के माध्यम से बाकी डॉक्टरों को करवाओ।”

उन्होंने आगे कहा, “ये पॉलिटिकल पाखंड है और कुछ नहीं, पश्चिम बंगाल की जनता जानती है। मैं आज पश्चिम बंगाल से आ रहा हूं, सब लोगो को समझ आ गया है कि ये राजनीतिक पाखंड है जो वो कर रही हैं।”

ममता बैनर्जी द्वारा अपनी तुलना घायल शेरनी से किये जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “अब ये खतरनाक शब्द का प्रयोग कर किस को डराना चाहती हैं दीदी। घायल बाघिन क्यों हो रही हैं वो, हमारे तो 134 कार्यकर्ता पहले ही शहीद कर दिये। क्या आदमखोर होने की तरफ है ये इशारा ?”

आपको बता दें ममता बैनर्जी रविवार को व्हील चेयर में बैठकर नंदीग्राम में प्रचार किया था, इस दौरान उन्होंने कहा था कि घायल बाघ और भी खतरनाक होता है।