प्रीत शर्मा, मंदसौर. जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक कार कुएं में जा गिरी. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम में मृतकों के शवों को बाहर निकालने में जुटी हुई है. यह घटना नारायणगढ़ थाना क्षेत्र की है.

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. बताया जा रहा है कि कुंए में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. ऐसे में एसडीआरएफ के जवानों को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ भी कुंए में उतरने में दिक्कत हो रही है. हालांकि, क्रेन की मदद से कार को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है.

बताया जा रहा है कि कार बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बेकाबू हो गई और सीधे कुएं में गिर गई. इस हादसे में बाइक सवार और कार सवार 8 लोगों मौत हो गई. वैन में 10 से ज्यादा लोग सवार थे, जो उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के आतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे.

देखिए घटना की तस्वीरें

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H