प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर मंदसौर में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी। यहां 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक बिचौलिया को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

READ MORE: सेंट टेरेसा जमीन घोटाले में आया नया मोड़, हाईकोर्ट की डबल बेंच ने शासन के पक्ष में दिया स्थगन आदेश

 जानकारी के मुताबिक गरोठ थाने पर पदस्थ एसआई सुभाष गिरी द्वारा मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने के चलते फरियादी राजेंद्र सिंह से 75 हजार की रिश्वत बिचौलिए के जरिए मांगी गई थी।   पहली किश्त के रूप में 30 हजार रुपये लेते हुए बिचौलिए श्याम सिंह को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार है। मामले में एसआई सुभाष गिरी और श्याम सिंह दोनों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि 15 दिनों के भीतर लोकायुक्त की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m