राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/मंदसौर। राज्य सायबर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जामताड़ा की तर्ज पर मंदसौर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर्दाफाश कर 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर ALGO APP के माध्यम से इन्वेस्टमेंट करने पर कम समय में ज्यादा मुनाफा का झांसा देकर ठगी करते थे.

जानकारी के मुताबिक, यह फर्जी कॉल सेंटर मंदसौर के शामगढ़ में पंजाबी कॉलोनी में चल रहा था. जिसमें 20-25 कर्मचारी काम करते थे और लोगों को फेक कॉल के माध्यम से ठग रहे थे. पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर फर्जी डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर ALGO TRADING ऐप के माध्यम से निवेश के नाम पर ठगी कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- ‘जान थोड़ा इंतजार कर लो न’… भगवान का डर दिखाकर पति को नहीं मनाने दी सुहागरात, चार दिन तक दिया गच्चा, फिर 10 लाख लेकर हो गई नौ दो ग्यारह

आरोपियों ने अब तक कितने लोगों को ठगा है और उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा कहां-कहां और किन-किन खाते में रखा है. इसकी जांच की जा रही है. लंबे समय से संचालित फर्जी कॉल सेंटर में बड़ी संख्या में लोगों को ठगे जाने की आशंका है. वहीं पुलिस ने मौके से मोबाइल और सिम कार्ड जब्त किया है. जिसका इस्तेमला जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल फोरेंसिक में किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m