प्रीत शर्मा, मंदसौर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को मंदसौर पहुंचे. उन्होंने मारपीट में घायल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ईश्वरलाल धाकड़ से जिला अस्पताल में मुलाकात कर हालचाल जाना. दरअसल, बीते दिनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के पुतला दहन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी. जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भी घायल हो गए थे. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने डिप्टी सीएम देवड़ा को डोडा-चूरा मंत्री बताया.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एसपी अभिषेक आनंद से मुलाकात कर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मारपीट करने वाले दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की. कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की भी चेतावनी दी. इस दौरान भारी संख्या में एसपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम देवड़ा का पुतला दहन किया. इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
इसे भी पढ़ें- भड़काऊ बयान मामले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुनवाई टली, अब 2 जून को कोर्ट में होना पड़ेगा पेश, महाकुंभ में न आने वालों को बताया था ‘देशद्रोही’

मीडिया से रूबरू होते हुए जीतू पटवारी ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को डोडा चूरा मंत्री बताया. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम देवड़ा और मंत्री विजय शाह ने सेना का अपमान किया. कांग्रेस का दायित्व है कि लोकतांत्रिक आंदोलन करे. मल्हारगढ़ में कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया, तो डोडा-चूरा के तस्कर इकट्ठे करके उनसे हमला करवाया और पुलिस भी साथ थी.
इसे भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए मंत्री विजय शाह: BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- मामला विचाराधीन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सरकार लेगी फैसला
जीतू पटवारी ने सवालिया अंदाज में कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा डोडा-चुरा का व्यापार-व्यवसाय किस जिले से होता है? सबसे ज्यादा तस्करी कहां होती है? सबसे ज्यादा तस्करों के फोटो किसके साथ है? ये भी सवाल है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें