प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के गांधी सागर वन्य अभ्यारण में चिता प्रोजेक्ट को लेकर बनाई गई तार फेंसिंग की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। यहां बीती रात हुई बारिश के चलते चीता प्रोजेक्ट की तार फेंसिंग टूट कर झुक गई है। जिससे चीतों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। पहले भी बारिश के दौरान यह तार फेंसिंग टूट चुकी है।

READ MORE: ये मध्य प्रदेश है साहब: यहां है भारत का सबसे गरीब आदमी, सालाना इनकम ‘शून्य’ रुपये, सर्टिफिकेट देख रह जाएंगे हैरान

रविवार और सोमवार की दरमियानी रात मंदसौर के गांधी सागर में हुई बारिश के चलते वहां चिता प्रोजेक्ट को लेकर बनाई गई तार फेंसिंग टूट कर झुक गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, गांधी सागर वन्य अभ्यारण के नजदीक लगते करणपुरा और रावलीकुंडी के यहां तेज पानी के चलते आए बहाव के कारण तीन जगह से तार फेंसिंग क्षतिग्रस्त हुई है। 

READ MORE: बाल-बाल बची कलेक्टर: IAS की गाड़ी को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बंगले के बाहर हुआ हादसा

वन विभाग की माने तो इस घटना से किसी प्रकार के वन्य जीव को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, ना ही चीतों को इससे खतरा है। फिलहाल चीतों की मॉनिटरिंग टीम पूरी निगरानी भी कर रही है। वन विभाग के डीएफओ की माने तो क्षतिग्रस्त हुई तार फेंसिंग को जल्द सुधारने की कोशिश जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H