सुनील शर्मा, भिंड। कोरोना संक्रमण काल में शादी विवाह में प्रतिबंध के बाद भी लोग भीड लगाकर आयोजन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे जिला प्रशासन द्वारा जारी लॉकडाउन के नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है.
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक होटल के मैरिज हाल में लगभग 50 लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम चल रहा था. पुलिस ने पहुंचकर पहले वीडियोग्राफी कराई उसके बाद मय सबूत कार्रवाई की.

मामला शहर के पन्ना होटल का

मामला शहर के पन्ना होटल का है जहां 50 से अधिक लोगों की उपस्थिति में एक शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियो रिकॉर्डिंग की और इसके बाद होटल संचालक समेत दूल्हा दुल्हन के अभिभावकों पर मामला दर्ज कर लिया है.

शादी समारोह के आयोजन पर पूरी तरह प्रतिबंध
दरअसल कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखकर भिंड में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. जिला प्रशासन ने कोरोना की चेन को तोडऩे के लिए मैरिज गार्डन और होटल में शादी समारोह के आयोजन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बावजूद भी लोग नियमों का उल्लंघन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

होटल संचालक समेत दूल्हा दुल्हन के अभिभावकों पर धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज
शनिवार को शहर के बीचोंबीच स्थित पन्ना होटल में एक शादी समारोह आयोजित किया जा रहा था. इस शादी समारोह में 50 से ज्यादा संख्या में लोग एक ही हॉल में मौजूद थे. इस बात की जानकारी सिटी कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही कोतवाली टीआई राजकुमार शर्मा दलबल के साथ पन्ना होटल पहुंचे. यहां पर उन्होंने बाकायदा पहले शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई और इसके बाद कार्रवाई करते हुए होटल संचालक समेत दूल्हा दुल्हन के अभिभावकों पर धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.