मऊगंज, अभय मिश्रा। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के देवतालाब उपतहसील क्षेत्र से एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक किसान ने पटवारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। किसान हाथ में तिरंगा झंडा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया! घंटों तक चला ये हाईवोल्टेज ड्रामा पूरे गांव में चर्चा का विषय बना रहा।

READ MORE: सिवनी हवाला लूटकांड: 11 पुलिसकर्मियों की जमानत याचिका खारिज, सभी दोषियों को भेजा गया जेल   

घटना देवतालाब क्षेत्र के शिवपुरा गांव की है। यहां किसान वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने पटवारी हल्का लौर के पटवारी पर भ्रष्टाचार और मनमानी के गंभीर आरोप लगाए। गुस्से में आकर उन्होंने विरोध दर्ज कराने का अनोखा तरीका चुना। गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गए और हाथ में झंडा लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी मच गई। कोई मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तो कोई समझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे।

READ MORE: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत: रेलिंग पर फंदे से लटकी मिली लाश, सुसाइड या कुछ और… जांच में जुटी पुलिस 

सूचना मिलते ही देवतालाब तहसीलदार उमाकांत शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुद टंकी पर चढ़कर किसान से बातचीत की और घंटों की समझाइश के बाद आखिरकार किसान को नीचे उतारने में सफलता मिली।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H