आशुतोष तिवारी, मऊगंज। शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है, लेकिन मऊगंज जिले में एक शिक्षक ने जिस तरह गुरु की गरिमा को तार-तार किया है, उसने पूरे क्षेत्र को शर्मसार कर दिया है। सरकारी स्कूल में पदस्थ मास्टर साहब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर लड़कियों के साथ ठुमके लगाते, पैसे उड़ाते, गाली-गलौज और हाथापाई करते नजर आ रहे हैं।
READ MORE: एक्सप्रेस-वे पर शारीरिक संबंध बनाने का मामला: BJP नेता मनोहर लाल धाकड़ के वकील का बड़ा दावा, महिला संग वायरल वीडियो पर कही ये बात
यह नज़ारा किसी लोकल ऑर्केस्ट्रा का है, लेकिन इसमें जो व्यक्ति मंच पर नाचते, झूमते और हाथापाई करते दिख रहे हैं, वो कोई आम शख्स नहीं, बल्कि हनुमना जनपद शिक्षा केंद्र के सी.एस.सी. और पहाड़ी शासकीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक जगतनाथ साकेत हैं। नाचते-गाते मास्टर साहब इतने अमर्यादित हो गए कि सार्वजनिक मंच पर मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं। नाच, गाली, नोटों की बारिश और स्टेज पर हाथापाई। ये सब कैमरे में कैद हो गया।
टीचर ने की गाली-गलौज
मामला उस वक्त और गरमा गया, जब शिक्षक ने जबरन मंच पर चढ़ने की कोशिश की। जब वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वह भड़क गए और गाली-गलौज पर उतर आए। उनकी सारी हरकतें कार्यक्रम के दौरान कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर संजय कुमार जैन ने मामले को लेकर कहा कि हम इस मामले की एसडीएस से जांच करा रहे हैं। जो भी सत्यता होगी, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें