आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज में रहने वाली नाबालिग से भोपाल में दरिंदगी का मामला सामने आया है। मासूम लोकरंग मेला देखने गई थी। इस दौरान आरोपी मौका पाकर बहला-फुसलाकर उसे पार्किंग में ले गया, जहां उसके साथ हैवानियत की। हैरानी की बात यह है कि राजधानी भोपाल में बच्ची की शिकायत दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद उसे मऊगंज में FIR कराई है। बताया जा रहा है कि आरोपी का पॉलिटिकल बैकग्राउंड है और BJP से उसके तार जुड़े हैं।
पार्किंग के पीछे ले गया, अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया
दरअसल, मऊगंज जिले का एक आदिवासी परिवार राजधानी भोपाल में मजदूरी करने गया था। जनवरी माह में आयोजित लोकरंग मेले में पीड़िता का पिता एक फूड स्टॉल में कार्य कर रहा था। उसके साथ 14 साल की नाबालिग बेटी भी थी। अचानक स्टॉल में ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई। जिससे उसका ध्यान बेटी से हट गया। इस दौरान वहां मौजूद भगवान सिंह मेवाड़ राजपूत मौका पाकर नाबालिग को बहला-फुसला कर पार्किंग के पीछे ले गया, जहां उसके साथ छेड़छाड़ कर अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और दरिंदगी की।
तबीयत बिगड़ने पर बच्ची ने बताई सच्चाई
आरोपी ने बच्ची को गालियां दी और धमकी भी दी। इस डर से उसने पिता को कुछ नहीं बताया। इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ गई। जब उसे उपचार के लिए पिता डॉक्टर के पास ले गया तो उसने पूरी आप बात बताई। जिसके बाद मासूम का पिता श्यामला हिल्स थाने में शिकायत दर्ज कराने गया। आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज दर्ज करने के बजाय उससे अपराधी जैसा व्यवहार किया।

भोपाल में पुलिस पर अपराधियों की तरह सलूक करने का आरोप
पुलिस ने आदिवासी परिवार को कई घंटे थाने में बैठाए रखा और देर रात धमकी देकर भगा दिया। आरोपी और पुलिस की धमकी से डर कर पीड़ित आदिवासी परिवार भोपाल से भाग आया और मऊगंज पुलिस से गुहार लगाई। जहां आरोपी के खिलाफ रेप समेत पॉक्सो एक्ट और SC/ST एक्ट का मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए भोपाल पुलिस को भेजा गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें