आशुतोष तिवारी, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में गड़रा कांड के बाद वीरान हो चुके गांव में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 20 दिनों से बंद एक घर में पिता, पुत्र और पुत्री की लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। गांव में पिछले कई दिनों से धारा 163 लागू है और पुलिस कैंप लगाकर गांव की सुरक्षा में तैनात है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस घर से बेटी अब भी लापता है। 

घर से तेज दुर्गन्ध आने पर हुआ खुलासा  

शाहपुर थाना के गड़रा गांव में औसेरी साकेत के घर से लोगों को तेज बदबू आने लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए। पिता-पुत्र और पुत्री की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी। पुलिस के मुताबिक शवों की स्थिति देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत एक सप्ताह पहले ही हो चुकी थी। 

मौके पर पहुंचे कलेक्टर एसपी और विधायक 

आईजी गौरव राजपूत ने बताया कि मृतकों की पहचान 55 वर्षीय औसेरी साकेत और उनके 8 वर्षीय बेटे अमन साकेत और पुत्री मीनाक्षी साकेत के रूप में हुई है। औसेरी साकेत की कुछ महीने पहले पत्नी की मौत हो चुकी हैं. पत्नी की मौत हो चुकी है पत्नी की मौत की बाद से साकेत अपने पुत्र और पुत्री के साथ रह रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर, एसपी और एएसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। इस मामले में किसी षड्यंत्र की संभावना को देखते हुए फॉरेंसिंक टीम बारीकी से जांच कर रही है। गड़रा कांड के बाद से ही गांव के हालात बेहद खराब थे।

आत्महत्या नहीं गहरी साजिश का शक 

गांव वालों का कहना है कि साकेत परिवार गड़रा कांड के बाद से ही सहमा हुआ था। पुलिस को शक है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि किसी गहरी साजिश का नतीजा हो सकता है। इस घटना के बाद अब गांव में और अधिक दहशत फैल गई है। कई परिवार गांव छोड़ने की तैयारी में हैं। जबकि पुलिस की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। 

15 मार्च को गांव में हुआ था बवाल, ASI घटना में हुए थे शहीद 

बता दें कि 15 मार्च को गड़रा गाव में बवाल हुआ था जिसमें से एक युवक सनी द्विवेदी की आदिवासियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।  वहीं ASI रामचरण गौतम के ऊपर भी हमला हुआ था जिसमें वे शहीद हो गए थे। जबकि 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे।  तब से यहां धारा 163 लागू है। पुलिस कैंप लगाकर गांव की सुरक्षा में तैनात है। इसी बीच हुई इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है।

आईजी ने घटना को लेकर जाने क्या कहा 

रीवा रेंज आईजी गौरव राजपूत ने घटना पर कहा कि सुबह 11 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी कि गड़रा गांव में जहां विवाद हुआ था, वहीं पर एक घर पर बदबू आ रही है। फॉरेंसिक और पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि साकेत परिवार में पिता-पुत्र एक पुत्री का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। प्रथम दृष्टया यह सुसाइड का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इसका खुलासा हो सकेगा।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H