इंद्रपाल सिंह, इटारसी। शहर के एक मंदिर प्रांगण में दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर सहेलियों के साथ बैठी हुई थी. घर वाले बारात आने की तैयारी कर रहे थे. कुछ देर में दूल्हा बारात लेकर बाजे गाजे के साथ पहुंचने वाला ही था, इससे पहले प्रशासन के लोग पहुंचे गए और शादी रुकवा दी. दरअसल यहां बिना अनुमति आधा सैकड़ा लोगों की उपस्थिति में शादी की तैयारी चल रही थी. बिना अनुमति शादी की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शादी वाले भवन में सील बंद की कार्रवाई कर दी.
मामला मालवीय गंज स्थित बूढ़ी माता मंदिर प्रांगण का
मामला शहर के मालवीय गंज स्थित बूढ़ी माता मंदिर प्रांगण का है. जहां भवन में विवाह हो रहा था. बिना अनुमति के वर और वधू पक्ष के 50 से ज्यादा लोग विवाह कार्यक्रम में शामिल थे. विवाह की सूचना मिलने के बाद एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार पूनम साहू के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचे और विवाह कार्यक्रम को रुकवाकर भवन को सील बंद की कार्रवाई की.
विवाह स्थल पर दुल्हन और उसके 40 परिजन उपस्थित थेे
जानकारी के अनुसार इटारसी के नाला मोहल्ला निवासी दूल्हा राहुल राजपूत और मुस्कान राजपूत ग्राम लोहारिया का विवाह बूढ़ी माता मंदिर प्रांगण में आज हो रहा था. विवाह स्थल पर दुल्हन और उसके 40 परिजन पहुंचे थे. दूल्हा आने ही वाला था उससे पहले एसडीएम मदन रघुवंशी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. पंडित महेश भार्गव से विवाह की अनुमति के संबंध में दस्तावेज मांगे. पंडित जी अनुमति पत्र नहीं दिखा पाए. इसके बाद एसडीएम ने भवन के अंदर से दुल्हन सहित सभी को बाहर निकालकर घर भेज दिया. एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका की टीम ने भवन को सील कर दिया.
Read More : Video: कोरोना कर्फ्यू में शादी कार्यक्रम में भीड के बीच लगे जमकर ठुमके, प्रशासन को नहीं लगी खबर,वीडियो वायरल