शब्बीर अहमद, भोपाल। गुजरात की तरफ बढ़ रहे ताऊ ते तूफान का मध्य प्रदेश में भी असर दिखाई दे सकता है। इसे लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई संभागों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. प्रदेश के इंदौर- भोपाल के अलावा जबलपुर-ग्वालियर समेत 12 जिलों में बारिश होने के आसार हैं. यह बारिश अरेबियन सी के दक्षिण पूर्व में बने तुकाते साइक्लोन के कारण होगी. माना जा रहा है इसका असर प्रदेश में 19 मई तक रहेगा.
बता दें कि इस चक्रवाती तूफान का असर प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल संभाग में रहेगा. साथ ही गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़ जिलों में भी इसका असर रहेगा.
‘ताऊ ते’ तूफान का ट्रेनों पर असर
जानकारी के मुताबिक ताऊ ते तूफान का असर प्रदेश की ट्रेनों पर भी पड़ेगा. इसके चलते मध्य प्रदेश से गुजरात जाने वाली 5 ट्रेनें को निरस्त कर दिया गया है. जिसमें 01464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल, 01463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 18 मई से रद्द, 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल, 01465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी. वहीं प्रदेश के रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली 09238 रीवा-राजकोट जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल को भी रद्द कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- रेलवे पर कोरोना का ग्रहणः MP के इस शहर से बंद हो सकती हैं कई ट्रेनें, यात्री कम होने से विभाग ले सकता है फैसला
ये ट्रेनें भी निरस्त
गुजरात के तटीय क्षेत्र में 17 एवं 18 मई को तूफान आने की चेतावनी दी गई हैं. जिसको देखते हुए रेल प्रशासन ने रेल संरक्षा एवं यात्रियों के जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया है. जिसमें पश्चिम मध्य रेल से चलने/समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 01464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल (वाया इटारसी-भोपाल) 16 मई को एवं 18 मई को गाड़ी संख्या 01463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल (वाया बीना-भोपाल), गाड़ी संख्या 01465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल, एवं गाड़ी संख्या 09238 रीवा-राजकोट जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल (वाया इटारसी) 17 मई से अपने प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त रहेंगी.
गौरतलब है कि तेज आवाज करने वाली छिपकली को ‘ताऊ ते’ कहा जाता है. इस नए तूफान का नाम ‘ताऊ ते’ नाम म्यांमार की ओर से दिया गया है. भारतीय मौसम विभाग ने 15-16 मई को लक्षद्वीप द्वीपसमूह के निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- भोपाल-इंदौर के बाद इस जिले में शुरु हुई वैक्सीनेशन इन ड्राइव, अब आप कार में बैठकर लगवा सकते हैं कोरोना की संजीवनी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक