अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश में कटनी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बच्चों को पन्नों में मिड-डे-मील दिया जाता है. जिसे लेकर कलेक्टर जनसुनवाई शिकायत की गई है. अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है.

बता दें कि यह मामला ग्राम भटगवा का है. जहां रहने वाले दिलराज सिंह ने बच्चों को कॉपी-किताब के पन्नों में खाना देने के संबंध में शिकायत की है. वहीं ग्राम पंचायत खाम्हा के सरपंच सुशील पाल ने नल जल योजना के तहत ठेकेदार की लापरवाही की शिकायत की है.

इधर, किसान संघ अध्यक्ष बसंत मिश्रा का कहना है कि किसानों को उर्वरक खाद उपलब्ध न होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने ज्ञापन सौंपकर समस्या निराकरण की मांग की है. जिस पर कलेक्टर ने जल्द से जल्द समस्याओं निराकरण का आश्वासन दिया है.

वैसे तो कलेक्टर जनसुनवाई में 90 शिकायतें मिली हैं. इस शिकायतों के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. देखने वाली बात यह होगी कि इन शिकायतों को लेकर कार्रवाई की जाएगी या यह सिर्फ खानापूर्ति रह जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m