निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के एक प्राथमिक स्कूल में मिड-डे-मील में स्व-सहायता समूह के ठेकेदार की मनमानी सामने आई है। ठेकेदार द्वारा शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन Mid Day Meal के मेन्यू का पालन नहीं किया जा रहा है लिहाजा बच्चों को दाल चावल से गुजारा करना पर रहा है।

दरअसल मामला सिकरा पार और खमरिया प्राथमिक शाला का है जहां बच्चों के हक पर डाका डाला जा रहा है। यहां बच्चों को मेन्यू के हिसाब से भोजन नहीं दिया जा रहा है, जबकि बकायदा किचन के पास बच्चों को बांटने वाला भोजन का मेन्यू लिखा हुआ है। हकीकत में सब्जी रोटी तो छोड़िए बच्चों को सिर्फ दाल चावल दिया जा रहा है। मिड डे मील चलाने वाले स्व-सहायता समूह के ठेकेदार बच्चों को मिलने वाले मेन्यू के हिसाब से भोजन नहीं दे रहे हैं। इस बारे में जब जिम्मेदार शिक्षकों से बात की गई तो उन्होंने भी कहा, कि कई बार वह शिकायत कर चुके हैं लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। बच्चों के भोजन में ठेकेदार की मनमानी चलती है।

पैथोलॉजी के चेंजिंग रूम में लगा रखे थे मोबाइल कैमरेः सोनोग्राफी से पहले महिलाओं को वहां भेजते थे कपड़े बदलने,

हम्मालों की हड़ताल से कृषि मंडी में 24 घंटे से गतिरोधः अनाज की खरीदी तौलाई बंद, वाहनों की लगी कतारें

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m