राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल में केरवा डैम गेट के ऊपर बना सीमेंट कंक्रीट का स्लैब मंगलवार को गिर गया। जिसके बाद मंत्री ने प्रदेश के सभी बांधों का निरिक्षण करने के निर्देश दिए हैं। यह ब्रिज करीब 50 साल पुराना था। हालांकि, इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग का कहर: नीमच में 4 साल की बच्ची को आंगन से खींचकर नोचा, मुंह में लगे 10 टांके, ICU में भर्ती
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बुधवार को केरवा डैम का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा था कि केरवा डैम की तरह प्रदेश में कहीं कोई घटना न हो, इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी बांधों का फिजिकल निरीक्षण करके जांच रिपोर्ट बनाएं। हमने निर्णय किया है कि 40 साल पुराने बांधों के गेट और फुट ओवर ब्रिज अपग्रेड किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: स्कूल न जाने पर मां ने लगाई फटकार, नाराज बेटी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
उन्होंने बताया कि केरवा डैम का ये फुट ब्रिज 1975 में बनना शुरू हुआ था और 1980 में बनकर तैयार हुआ था। केरवा बांध के बाएं तरफ बना फुट ब्रिज 50 साल पुराना है। सभी स्लैब 5 महीने में बनाकर तैयार करेंगे। निर्माण में लगभग 5 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

