हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद इंदौर में सियासी माहौल गरमा गया है। जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में मंत्री विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को विधायक कह दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट सामने आई है। यह पोस्ट भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नगर मंत्री मनोज अलुवादिया द्वारा की गई है। पोस्ट में सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन भाषा तीखी और अपमानजनक है।
मुश्किल में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्रीः कोर्ट ने जारी किया समन, जानिए क्या है मामला
पोस्ट में लिखा- “भंगेड़ी की बात से फुस्स और उसके फुस्सियों ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं हैं। हरियाली छानकर बदजबानी की आदत के कारण ही भंगेड़ी का पतन हुआ है।” हालांकि पोस्ट में किसी का नाम नहीं है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। विजयवर्गीय ने जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव को विधायक कहा था, जिसके बाद यह विवादित पोस्ट आई। मंत्री के बयान और उसके बाद आई पोस्ट को लेकर भाजपा में ही हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर भी इस पोस्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं। शहर के राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर बहस छिड़ गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें