राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात के बाद मध्य प्रदेश में फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ता जा रहा है. यहां अब भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में भी कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंफेक्शन को रोकने के लिए आज राज्य सरकार अमेरिकी डॉक्टर्स से सलाह लेगी.
इसे भी पढ़ें- आज भी बढ़े डीजल-पेट्रोल के दाम, एमपी के इन शहरों में पेट्रोल शतक के पार
बता दें कि ब्लैक फंगस से निपटने के लिए राज्य सरकार के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम के साथ अमेरिकी अमेरिकी विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे. यह चर्चा बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
इसे भी पढ़ें- सरबजीत सिंह की बढ़ रहीं मुश्किलें, मोखा की गिरफ्तारी के बाद हॉस्पिटल पर केंद्र सरकार ने की ये कार्रवाई
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बाद ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है. जानकारी के मुताबिक इंदौर में करीब दो दर्जन से अधिक ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं. जो शहर के एमवाय अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि राजधानी भोपाल में 50 मरीज मिलने की जानकारी सामने आई है. वहीं ग्वालियर में भी बुधवार को इस इंफेक्शन के एक दर्जन से अधिक मरीज मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- गंगा के बाद एमपी के इस नदी में लाशों के सैलाब, प्रशासन बेसुध
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक