कुमार इन्दर, जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में गिरफ्तार सिटी हॉस्पिटल संचालक सरबजीत सिंह मोखा पर प्रशासन शिकंजा कसता ही का रहा है. इसी कड़ी में के केंद्र सरकार ने भी मोखा के हॉस्पिटल पर कड़ी कार्रवाई करते हुए इम्पैनल्ड हॉस्पिटल की सूची से हटा दिया है.

आपको बता दें कि बीते मंगलवार को नकली इंजेक्शन मामले में सरबजीत सिंह मोखा को जबलपुर की ओमती पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. इस दौरान केंद्र सरकार के सीजीएचएस के अपर निदेशक ने सिटी अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए इम्पैनल्ड हॉस्पिटल की सूची से हटा दिया है. वहीं हॉस्पिटल को शो कॉज नोटिस भी जारी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- गंगा के बाद एमपी के इस नदी में लाशों के सैलाब, प्रशासन बेसुध

गौरतलब है कि सिटी हॉस्पिटल में सीजीएचएस योजना के तहत 170 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हुआ है. ऐसे में इस योजना के तहत जिन मरीजों को भर्ती किया गया है, उनका पूर्णरूप से इलाज होगा. लेकिन अब इस योजना से जुड़े मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सिटीजन वेलफेयर फोरम ने इस मामले को लेकर हॉस्पिटल के खिलाफ सीजीएचएस से शिकायत की थी.