हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज का मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग युवती ने डीआईडी ऑफिस पहुंचकर खुद पर कैरोसीन डाल लिया. युवती ने ऑफिस के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें ः निजी स्कूल संचालक सरकार को सौंपेंगे स्कूलों की चाबियां, ये है वजह

युवती पलासिया थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है. जो छेड़छाड़ से परेशान थी. नाबालिग युवती द्वारा में कई बार शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी. जिसके बाद युवती परेशान होकर अपने मां के साथ डीआईजी ऑफिस पहुंची और खुद पर कैरोसीन डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि मौके से अधिकारियों ने युवती को बचा लिया.

इसे भी पढ़ें ः अजब-गजब: खेत में मुर्गी जाने पर मारा पत्थर, टांग टूटी तो पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिए क्या है मामला

बता दें कि युवती के द्वारा ऐसे कदम उठाए जाने के बाद डीएसपी हेडक्वाटर ने युवती को समझाइस दी और कार्रवाई करने की बात कही. वहीं मौके से अधिकारियों ने पलासिया थाने को फोन लगाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए. जिसके बाद जाकर मामला शांत हुआ.

इसे भी पढ़ें ः उपचुनाव के पहले कमलनाथ को OBC के बाद याद आए SC-ST, राज्यपाल से की सरकार की शिकायत, बोले- राज्य में इन पर बढ़ रहा अत्याचार और युवा हैं परेशान

देखिये वीडियो:

https://youtu.be/9ieFUNseumI

https://youtu.be/QalFq7Yfq4U