सीधी. खेत में प्रेमी जोड़े का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ये दोनो कल शाम से ही घर से गायब था। परिजनों द्वारा देर रात तक खोजबीन की गई.
आज सुबह किसी ने खेत में इस प्रेमी जोड़े के शव पड़े होने की सूचना गांववालों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतकों की पहचान की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।
जहर सेवन कर आत्महत्या
मामला मझौली नगर पंचायत थाना क्षेत्र का है। वार्ड क्रमांक 2 निवासी देवदत्त गुप्ता के 17 वर्षीय पुत्र अरविंद एवं एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी का शव खेत के मेड़ पर मिला। शव के समीप ही पानी बोतल, लोटा और कीटनाशक की पॉलिथीन मिली हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। घटना का वास्तविक कारण पुलिस जांच और पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा।
ये जरूर पढ़े नीलामी में नहीं बिका ये हीरा, कीमत है… जाने यहां कैसे मिलता है हीरा
जाने क्या थी प्रेमी जोड़े के आत्महत्या की वजह
बताया जाता है कि मृत युवक का समीप के गांव अमेढिया की एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच संबंधों की जानकारी होने पर परिजनों ने मेलजोल पर आपत्ति की थी। 17 मार्च की देर रात दोनों ने प्राणघातक कदम उठा लिया। इसकी आशंका किसी को नहीं थी। इस घटना से दोनों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं अब पुलिस इस दोनो प्रेमी जोड़ो के दोस्तों से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है कि वे दोनों एक दूसरे को कब से जानते है. वहीं पुलिस परिजनों के बयान भी दर्ज कर रही है.
बढ़ा हैं ये ट्रेंड
पिछले कुछ वर्षों में गांवों में ऐसी घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिसमें प्रेमी युगलों ने आत्महत्या की है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इसकी सबसे बड़ी वजह मोबाइल है.