समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जुनैद पिता अमीन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीड़िता के अनुसार, उसके माता-पिता जुलवानिया बस स्टेशन पर फल-फ्रूट की दुकान पर थे और वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान पड़ोसी जुनैद कुरैशी ने उसे चॉकलेट देने के बहाने छेड़छाड़ की। लड़की ने तुरंत अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी।
READ MORE: हवाला लूटकांड में बड़ा एक्शन: आईजी प्रमोद वर्मा पहुंचे सिवनी, जांच अधिकारियों को नोटिस जारी
परिजनों ने जब आरोपी युवक से बात करने का प्रयास किया, तो आरोप है कि उसने उनसे विवाद किया और चाकू निकाल लिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें