प्रभाकर सिंह/ अनूप दुबे, कटनी. पाकिस्तान पर अटैक के बाद आज बुधवार को कटनी जिले में मॉकड्रिल किया गया. जहां बमबारी जैसे हालात के दौरान निपटने के लिए प्रशासन ने मॉकड्रिल की. आपातकाल की स्थिति की तरह बिल्डिंग में टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.

इसके अलावा ढीमरखेड़ा तहसील के ग्रामों में मॉकड्रिल को लेकर कोटवारों के जरिए से मुनादी करवाई गई. पुलिस भी गांव-गांव पहुंचकर मॉकड्रिल के नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील की. साथ ही घरों और दुकानों की बिजली बंद रखने की अपील की. ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. यह एक प्रशिक्षण है. जिसमें शासन से प्राप्त नियमों के पालन करने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें- ग्वालियर के पुलिस हाई राइज बिल्डिंग पर मिसाइल अटैक, आग लगने से मची अफरा-तफरी, NDRF-पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग ने किया मॉकड्रिल

दरअसल, गृह मंत्रालय से 7 मई के दिन सिविल डिफेंस की तैयारियों का मूल्यांकन और आपसी समन्वय को बेहतर बनाए रखने के लिए है. ये नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. इसमें जिला अधिकारी, सिविल डिफेंस वार्डन, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस कुछ कॉलेज और स्कूल छात्रों शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- कर्नल सोफिया कुरैशी का एमपी कनेक्शन: बुंदेलखंड में पली-बढ़ी, इस स्कूल में हासिल की प्राथमिक शिक्षा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H