इदरीश मोहम्मद, पन्ना। देश दुनिया में हीरे के लिए पन्ना का नाम विशेष रूप से जाना जाता है। पन्ना का जेम्स क्वालिटी का हीरा अपनी खूबियों के लिए प्रसिद्ध है। पन्ना में हीरा निकलता है और नीलामी भी की जाती है। लेकिन हीरा तराशने का काम गुजरात के सूरत एवं अन्य शहरों में होता रहा है। जिससे तुआदारों (हीरा खोजने वाले) को इसकी उच्चतम कीमत नहीं मिल पाती है।

READ MORE: पासपोर्ट सेवा केंद्र के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर: MP में आवेदन की प्रक्रिया होगी और भी आसान, जानें क्या है विदेश मंत्रालय का प्लान

पन्ना में NMDC कंपनी प्रमुख रूप से औद्योगिक स्तर पर हीरा उत्खनन करती है। परंपरागत रूप से चाल (हीरा ग्रेवर) को खोदकर , धोकर ,बीनकर उससे हीरा निकाला जाता है। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अब हीरे के काम को औद्योगिक रूप से विस्तार देने के लिए डायमंड पार्क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शासन ने इसके लिए 12 करोड़ 64 लाख का बजट भी दिया है। 

READ MORE: ‘इश्क की गली विच नो एंट्री’, कार की छत पर तलवार लहराता दूल्हा, बोनट पर नाचती दुल्हन का Video हुआ था वायरल, अब ट्रैफिक पुलिस ने लगाया जुर्माना 

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना के समीप जनकपुर गांव में दस हेक्टेयर जमीन इस काम के लिए आरक्षित कर दी गई है। जल्द ही इसमें सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था करके हीरा व्यवसायियों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H