कुमार इंदर, जबलपुर। पुलिस ने अजमेर से चाइना चाकू लाकर बेचने वाले मोइनुद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोइनुद्दीन के साथ उसके एक और साथी को भी अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ चाइना चाकू भी जब्त किया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि मोइनुद्दीन राजस्थान के अजमेर से चाइना चाकू लाता था और फिर उसे अपने दोस्त अनिल और अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग इलाकों में बेचा करता था।

दृश्यम फिल्म की तर्ज पर हत्या की वारदातः मर्डर के बाद दोस्तों को 40 हजार देकर शव जमीन में दफना

दरअसल लार्डगंज थाना पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग चाइना चाकू लेकर घूम रहे हैं और इन्हीं चाकू से हमला भी कर रहे हैं। इसी शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मोइनुद्दीन और उसके दोस्त अनिल अहिरवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब उन लोगों का भी पता करने की कोशिश कर रही है जिन लोगों ने मोइनुद्दीन और अनिल से चाइना चाकू खरीदे हैं। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी शहर के अलग-अलग इलाकों में डेढ़ से 2 हजार रुपए के बीच में चाइना चाकू बेचते हैं।

डबल मर्डर से फैली सनसनीः चाकू से दो युवकों की निर्मम हत्या, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, शराब दुकान

धार सड़क हादसे में दो मौत, एक घायलः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H