राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई जिलों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीज इसकी चपेट में आ चुके हैं। प्रदेश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों की बैठक ली।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लैक फंगस के संक्रमण की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बहुत भयानक हैं। यह चिंता का विषय है। इसमें नाक,मुंह, दांत, आंख मस्तिष्क और बाकी अंग भी संक्रमित हो जाते हैं। प्रदेश में 50 रोगियों की पुष्टि हुई है। इसके इलाज के प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार सुनिश्चित किया जाए।
प्रारंभिक अवस्था में ही ध्यान देने की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें ः नकली रेमडेसिविर मामलाः मोखा से पूछताछ के लिए जबलपुर पहुंची गुजरात पुलिस, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लैक फंगस का उपचार महंगा होता है, महंगे इंजेक्शन लगते हैं। इसलिए राज्य शासन ऐसे पेशेंट को भरपूर सहयोग करेगा, जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर हैं। उनके नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करेंगे।

इसे भी पढ़ें ः परीक्षा फॉर्म भरने से चूके पीजी और स्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

आपको बता दें कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ब्लैक फंगस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। मरीजों में इसका गंभीर असर देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : नरोत्तम मिश्रा ने आरएसएस के कार्यों की तुलना कांग्रेस से की, कहा- संघ देश भर में कोविड सेंटर चला रहा लेकिन कांग्रेस का कोई भी नेता गरीबों को खाना खिलाते नहीं दिखा