
योगेश पाराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भाजपा नेता की गुंडागर्दी देखने को मिली है. जहां धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही थी, जिसे बंद कराने आए ASI के साथ भाजपा नेता धक्का-मुक्की की और वर्दी में लगे नेम प्लेट भी तोड़ दिया. इतनी ही नहीं उसने गनर और अन्य लोगों के साथ मिलकर नगर पालिका उपाध्यक्ष के साथ भी मारपीट की.
यह मामला अंबाह थाना क्षेत्र के जयेश्वर महादेव मेला का है. जहां जयेश्वर महादेव मेले में धार्मिक कार्यक्रम के अश्लील डांस हो रहा था. फूहड़ गानों पर महिला डांसर ठुमके लगा रही थी. जिसे बंद कराने ASI किशन सिंह पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा नेता जिनेश जैन ने ASI के धक्का-मुक्की की और मोबाइल छीनकर फेंका दिया. इसके बाद मेले के बाहर चाय की दुकान पर बैठे उपाध्यक्ष उमेश जैन के साथ भी जिनेश जैन अपने गनर और अन्य लोगों ने मारपीट की.
इसे भी पढ़ें- 23 से ज्यादा बुलडोजर और 3 हजार एकड़ जमीन अतिक्रमण मुक्त, कब्जाधारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बिजली कनेक्शन के साथ काटे जाएंगे योजनाओं से नाम
बता दें कि भाजपा नेता जिनेश जैन नगर पालिका अध्यक्ष अंजली जैन के पति हैं. उसने ही अश्लील डांस का कार्यक्रम आयोजित कराया था. फिलहाल, एएसआई और उपाध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता जिनेश जैन गनर बबलू शर्मा, बुलंद सिंह परिहार सहित 10-15 अज्ञात लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा और एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- 14 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, वसूली में लिप्त क्राइम ब्रांच का जवान सस्पेंड
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें