मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा बूथ स्तर पर दलित कार्यकर्ता के घर भोजन को लेकर उनके समर्थकों में जमकर विवाद हो गया। भाजपा के दो बड़े नेताओं के समर्थकों के बीच ऊंची आवाज में बात करने और धक्का-मुक्की की खबर है। केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दलित के घर भोजन करने पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें- अब पेट्रोल पंपों में ही होगी प्रदूषण की जांच, परिवहन विभाग ने जारी किया फरमान

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बूथ स्तर के एक दलित कार्यकर्ता के घर भोजन के लिए गए थे। भीतर केवल 10 लोगों को जाने की अनुमति थी। बाहर दोनों नेताओं के समर्थक बड़ी संख्या में इंतजार करते हुए खड़े थे। ऐसी चर्चा है कि भीतर जाने के मामले को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा और जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता के बीच कहा-सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

इसे भी पढ़ें- इस महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सौंपा इस्तीफा, पार्टी मुख्यालय के सामने कराया मुंडन 

जिला अध्यक्ष योगेश पाल द्वारा खास समर्थकों को ही भीतर जाने की अनुमति दी जा रही थी। इस संबंध में नेताओं के समर्थकों में बीच हुई धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एक समर्थक द्वारा किसी को अपशब्द कहते हुए उनकी तेज आवाज सुनाई पड़ रही है। वहीं कुछ लोग उन्हें समझाते हुए बाहर ले जाते दिख रहे हैं। पार्टी के दो बड़े नेताओं के समर्थकों के बीच विवाद को लेकर लोगों द्वारा पार्टी के भीतर व्याप्त गुटबाजी को लेकर चर्चा गर्म है।