योगेश पाराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कंटेनर डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर आ गई और ऑटो को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो सवार एक महिला की जान चली गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना बानमौर थाना क्षेत्र के महाकाल फैक्ट्री के सामने छः नंबर चौराहे की है. जहां सोमवार को कंटेनर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन पर आ रही ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं ड्राइवर कंटेनर छोड़कर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- बालाघाट में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली, हॉकफोर्स-BDDS ने नक्सल डम्प किया बरामद
हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नूराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. जहां पांच लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर ग्वालियर रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें- स्कूल संचालक के घर 80 लाख की लूटः चौकीदार को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम, शादी में गया था परिवार, घटना CCTV में कैद
जबकि अन्य घायलों को इलाज नूराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. इधर, पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल, पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें