योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां जौरा से मुरैना की ओर जा रही एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बस ने गिर्राज जी की परिक्रमा के लिए जा रहे आधा दर्जन श्रद्धालुओं में से एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत ग्वालियर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
READ MORE: धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या की कोशिश
यह घटना शासकीय संदीपनी विद्यालय के पास हुई। हादसे के बाद गुस्साए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनियंत्रित बस सड़क किनारे लगे एक खंभे से भी टकराई, जिसके कारण वह पलटने से बाल-बाल बची। बस में सवार यात्रियों ने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
READ MORE: रेत माफियाओं में खौफ खत्म! नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, बाल-बाल बचे अधिकारी
इधर घटना की सूचना मिलते ही जौरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस को जब्त कर जौरा थाने ले गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बस की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में इसे लेकर भारी आक्रोश है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले खतरों को उजागर किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें