योगेश पाराशर, मुरैना. एमपी के मुरैना में रोटरी मेडिकल मिशन राहत-2 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का अभियान चल रहा है. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मुरैना पहुंचे और डॉक्टरों से मुलाकात कर कैंप की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने मरीजों से भी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली.

मीडिया से रूबरू होते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एयर एंबुलेंस की बात करते हैं, लेकिन पहले मुरैना में एमआरआई की व्यवस्था होनी चाहिए. एयर एंबुलेंस के लिए हवाई जहाज सरकार खरीदेगी, उसमें कमीशन लिया जाएगा. कई संस्थाएं एयर एंबुलेंस की सेवाएं देती हैं. उनसे सरकार इंगेज क्यों नहीं होती. जिससे हवाई जहाज भी नहीं खरीदना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- MP में युवा नहीं कहलाएंगे बेरोजगार: सरकार ने दिया ‘आकांक्षी युवा’ का नाम, कांग्रेस का तंज- न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि मुरैना में पुलिस और वन विभाग पर रेत माफिया हमला करते हैं. जिससे पुलिस का मोरल डाउन होता है. प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रेत माफिया ही है. यह करोड़पति नहीं बल्कि अरब पति हैं. इसमें अधिकारियों से लेकर पुलिस तक का हिस्सा है. जिस मंत्री ने रेत माफिया को पेट माफिया कहा है, उनको मैं अच्छी तरह से जानता हूं. मुझे पता चला हुआ कि कुछ दिन पहले उनके घर से गांजा भी पकड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ के दो दिवसीय बूट कैंप का शुभारंभ, CM डॉ मोहन यादव ने कहा -देश और राजनीति की दिशा बदल सकते हैं युवा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H