योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena Hospital) में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि डिलीवरी के 2 घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई। मृतिका के पति ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया और अस्पताल के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। 

खुफिया सेल के जवानों को डीसीपी ने दी अनोखी सजा, अब पहननी पड़ेगी वर्दी, जानिए क्या थी वजह?

दरअसल, यह पूरा मामला स्टेशन रोड थाना क्षेत्र रामनगर में स्थित श्री हरि मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का है। मृतक महिला के पति पंकज ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल डिलीवरी कराने आया हुआ था। 5 बजे उसने खाना मांगा लेकिन अस्पताल वालों ने नहीं दिया। कुछ देर बाद उन्होंने इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगा और उसकी मौत हो गई।

पीएम मोदी के भोपाल पहुंचते ही कई रास्ते हो जाएंगे बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले देख लें रुट

इस मामले में अब तक अस्पताल प्रबंधन का बयान नहीं आया है। लेकिन एक बार फिर प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है।

MP को मिला सबसे ज्यादा गिद्धों वाले राज्य का तमगा, 2024-25 की गणना में 13 हजार के करीब पहुंची संख्या, जानिए कितनी प्रजातियां पाई जाती है?

बता दें कि  मुरैना में इससे पहले भी लापरवाही की वजह से कई प्राइवेट अस्पतालों में मौत की घटना सामने आ चुकी है। कई अस्पताल ऐसे हैं जो बिना पंजीयन चल रहे हैं। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों पर सख्ती नहीं कर रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रसूता की मौत के बाद क्या कोई कार्रवाई होगी? या एक बार फिर यह घटना किसी फाइलों में दबकर रह जाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H